
रिपोर्ट अमित कुमार
कांठ,मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)विधानसभा कांठ मंडल छजलैट के गांव रम्पुरा छजलैट मे शक्ति केन्द्र संयोजक शौवीर सिहं के निवास स्थान पर नमो एप संबंधित मंडल स्तरीय बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा नमो एप के जिला संयोजक महामंत्री हरज्ञान सिंह एवं जिला महामंत्री राजन बिश्रोई ,चकित चौधरी जिला मंत्री ,संजय ढाका जिला मीडिया प्रभारी यप डाउनलोड करने के संबंध में मंडल कार्यकारिणी शक्ति केंद्र संयोजक

शक्ति केंद्र प्रभारी शक्ति केंद्र प्रवासियों की बैठक ली बैठक भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर 100-100 लोगों के फोन में डाउनलोड करने का सभी कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया ऐप के द्वारा हर रोज नरेंद्र मोदी की पोस्ट को शेयर करने के लिए समझाया गया बैठक की अध्यक्षता राम किशोर मंडल अध्यक्ष ने की संचालन शर्मा ने करा बैठक में उपस्थित रहकर कराया ,सोमवीर सिंह ,महामंत्री अंगद चौहान, अजय चौधरी , वीर सिंह सैनी जिला मंत्री किसान मोर्चा बीजेपी, बूथ अध्यक्ष सौवीर सिंह , स्त्येवान, सुशील कुमार आदि पद अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।