
रिपोर्ट-सतवेन्द्र सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया नूरपुर
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)। क्षेत्र के ग्राम हसुपुरा में हिंद की चादर पंथ के नवें पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी पर्व कमेटी के तत्वाधान में गुरुद्वारा साहिब में आयोजित तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ के मंगलवार को समापन उपरांत लंगर हाल में विशाल भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में आयोजित कीर्तन दरबार में पंथ के विद्वान रागी अमरजीत सिंह तान अमेरिका वाले,हरप्रीत सिंह बटाला वाले एवं जसवीर सिंह राणा खंडवा वालों के अलावा छोटे छोटे बच्चों ने मधुर गुरुवाणी शब्दो से संगत को निहाल किया।

समागम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनिंदर सिंह मिर्धा सेक्रेटरी चरणजीत सिंह राजन कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह जोहरी (मोनू) संरक्षक कृपाल सिंह ऑडिटर अमरजीत सिंह गुरमीत सिंह भूपेंद्र सिंह आदि ने खालसा इंटर कालेज के प्रबंधक कुलवंत सिंह, नूरपुर नगर पालिका चेयरमैन डा.एम पी सिंह एवं सम्पूर्ण लंगर की सेवा के लिए गुरमीत सिंह अहमदाबाद को शाल व कृपाण देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व सभापति चौधरी रणवीर सिंह, सिख यूथ वेलफेयर सोसाइटी के रविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, राजू,वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार सतनाम सिंह, सतवेंद्र सिंह गुजराल व बिरेंद्र चौधरी सहित गुरु घर के सेवको को सरोपे से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्टेज सेकेट्री बरियाम सिंह राजू व सतवीर सिंह ने संयुक्त रुप से किया।

अरदास उपरांत नगर में पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पंथ गुरुओं की मनमोहक झांकियां, अखाडा, बैंड व ढोल बाजे शामिल रहे।शोभायात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा जलपान व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संगत ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया। पूर्व प्रधानाचार्य सतपाल सिंह की याद में परिवार की ओर से चाय पकौड़ों का लंगर बरताया गया।

(संवाददाता- सतवेन्दर सिंह गुजराल)