
नाली के विवाद मे प्रधानपति पर फावडे़ से हमला कर किया घायल
अपर ब्यूरो चीफ :- डा़ जितेंद्र कुमार तोमर
नूरपुर ,बिजनौर परिपाटी न्यूज़। नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फाखराबाद खटाई मे नाली के पानी को लेकर हुए विवाद मे ग्राम प्रधानपति को फावङे से वार कर घायल कर दिया।परिजनो ने घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया।जहाँ से चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फाखराबद खटाई निवासी ग्राम प्रधान आंचल त्यागी के पति व पङोसी मे नाली के पानी को लेकर विवाद हो

गया। दोनों में गाली-गलौज व मारपीट के दौरान पङोसी ने फावङा निकलकर प्रधानपति के सिर पर हमला कर दिया और फरार हो गया ।हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन घायल को सीएचसी अस्पताल ले गए।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घयल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वंही गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।घायल के भाई सुधीर कुमार ने पङोसी श्याम सुंदर व राकेश कुमार पुत्रगण रामचरण सिंह।व राजन पुत्र श्याम सुंदर के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी ने मुकदमा दर्ज किये जाने की पुष्टी की है।