Spread the love

अनियंत्रित कार बिजली के पोल टकराई एक बालिका सहित चार घायल संवाददाता- मुनेश चन्द शर्मा

चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) चांदपुर के हीमपुर दीपा मे एक अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई जिसमें एक बालिका सहित तीन महिलाएं घायल हो गई जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और जरूरी कार्रवाई में जुट गई दरअसल मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र का है जहां हादसे में एक बालिका सहित चार महिलाएं घायल हो गई हादसा

बिजनौर बदायूं स्टेट हाईवे पर ग्राम उलेडा के पास हुआ हादसा सुबह करीब 11:00 बजकर 43 मिनट पर हुआ हादसे की वजह कार का स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 20 सी ए 7893 वैगनआर गाड़ी है चालाक मानवेंद्र सिंह निवासी ग्राम चेहला चांदपुर से बिजनौर जा रहा था उरेडा गांव के समीप बिजली घर के पास गाड़ी की स्टेरिंग जाम होने पर गाड़ी पोल से टकरा गई जिसमें फूलमती पत्नी दिलवर, मनोज पत्नी नीतू

,पुष्पा पत्नी सुंदर कुमार व पुत्री नीतू घायल हो गए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ चांदपुर भिजवा कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी एसओ ने जानकारी दी वहीं मामले में एसओ हीमपुर दीपा संजय कुमार तोमर ने बताया कि स्टियरिंग जाम होने पर हादसा हुआ तीन महिलाएं और एक बालिका घायल हैं सभी को अस्पताल भिजवा दिया गया है ये लोग चेहला से बिजनौर के लिए जा रहे थे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद