Spread the love

राजा का ताजपुर में धूमधाम से निकली भोले शंकर की बारात

अपर ब्यूरो चीफ:- डॉ जितेंद्र कुमार तोमर

राजा का ताजपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर में बड़ा शिव मंदिर पर कई दिन से चल रही शिव महापुराण के समापन के बाद आज शिव शंकर की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात शिव मंदिर से चलकर ताजपुर बस्ती के मुख्य मार्गो से निकाली गई। जिसमें डीजे के साथ कलाकार डांस करते चल रहे थे और सुंदर- सुंदर झांकियां भी साथ चल रही थी और

भोले की बारात में भूत प्रेत बने कलाकार भी बारात में खूब नाचे और गुलाल उड़ाया बारात निकाले जाते समय भगवान भोलेनाथ भी खुश होकर हल्की हल्की बारिश बरसा रहे थे जिससे मौसम भी ठंडा था जिससे सभी लोगों ने पूरा आनंद लिया। शिव बारात के जुलूस को संपन्न कराने में बड़ा शिव मंदिर के पुजारी नरेंद्र गोस्वामी, सत्येंद्र आर्य, वरिष्ठ पत्रकार मदन सिंह सैनी, अनिल कुमार चौधरी, सुधीर कुमार त्यागी, दिलावर सिंह प्रजापति प्रदीप कुमार त्यागी, जितिन कुमार तोमर, धर्मपाल सिंह तोमर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष योगदान दिया ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद