Spread the love

सर्वोदय एकेडमी में पत्रकार महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया

संवाददाता :-डॉक्टर मुनेश चन्द शर्मा

चांदपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) सर्वोदय एकेडमी में पत्रकार महासंघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने विचार रखें और मेहर सिंह को बल प्रदान करने के लिए योगदान देने का संकल्प किया गया तथा अगर किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी अधिकारी या कोई भी अन्य व्यक्ति अत्याचार करता है तो उसके खिलाफ इस महा संगठन का गठबंधन यह एक परिवार है जो दुखी व्यक्ति का साथ देगा व्यक्ति अधिकारी हो या व्यक्ति महासंघ से जुड़ा हो यह कोई भी अदर व्यक्ति हो

उसको लोग दबाने की या कुचलने की कोशिश करते हैं तब यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ पत्रकार महासंघ की ओर से अपनी लेखनी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी और अगर इस पर भी काम नहीं चलता तब दरी बिछाकर धरना भी दिया जा सकता है जब तक सही को सही और गलत को गलत नहीं बताया जाएगा तब तक वह धरना जारी रहेगा यह हमारे महासंघ संगठन की ओर से निर्णय लिया गया है हमारे जिला अध्यक्ष विकास कुमार जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार और कई जिले से आए हुए विशेष विभूतियां तथा तहसील चांदपुर के सभी पत्रकार बंधु कई गणमान्य वकील भी यहां पर शामिल रहे उन्होंने भी संगठन के लिए बलिदान करने के लिए बोला हमारी ओर से सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं वह लोग जो हमारे संगठन को मजबूत करने का निर्णय ले रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद