Spread the love

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में ए एन एम मिटिग

संवाददाता :- मुनेश चंद शर्मा

स्याऊ चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याऊ में ए एन एम की साप्ताहिक मिटिग लेते हैं अधिकारी जिसमें नई नई बातों को बताया जाता है आने वाले समय की सारी बातों को जो बातें आगे शासन से प्राप्त होती है वह सारी बातें साप्ताहिक मीटिंग में एएनएम को बताई जाती है परंतु घंटो बैठने के बाद भी वहां पर अधिकारी ग्रहण उपस्थित नहीं हुए इससे सभी एएनएम परेशान रही और कह रही थी कि हमें तो यहां घंटों बैठे हो गये

अभी तक अधिकारी साहब नहीं आए ऐसी गर्मी में सब लोग परेशान थे और अधिकारीगण समय का ख्याल नहीं रख रहे ज्यादा समय अपने घर पर ही लगाते हैं अस्पताल में समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं और लोगों को समझा बुझा भी नहीं पा रहे इसका क्या कारण है कि समय का सदुपयोग नहीं हो रहा है जबकि शासन प्रशासन सब समय के सदुपयोग के लिए बोलते हैं परंतु समय का सदुपयोग नहीं कर रहे और दूसरे लोगों का भी समय भी नष्ट कर रहे हैं ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद