
जंगल चारा लेने गई एक महिला की हुई हत्या
संवाददाता:- मुनेश चंद शर्मा
चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) महिला की हुई हत्या अर्ध नग्न अवस्था में मिला महिला का शव। महिला सुबह आठ बजे के करीब जंगल से चारा लेने गई थी परन्तु जब वह 12:00 बजे तक घर वापस नहीं आई तब उसको तलाश करते जंगल में पहुंचे ग्रामीणों ने भी तलाश किया तो फिर ईख के खेत में अर्ध नग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा मिला लग भग उस समय 3:00 बजे थे वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई स्थानीय लोगों ने 112 को डायल किया गया।

और वहां तब 112 गाड़ी की पुलिस गई और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की मृतक महिला 27 वर्षिय कुम कुम पत्नी सुशील कुमार और 2 बच्चों की मां है उसके 2 लड़के हैं एक 4 वर्ष का और एक 2 वर्ष का महिला का शव गांव के जगदीश पुत्र परवीन के ईख के खेत में मिला परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछ ताछ में जुटी है।