
भगत सिंह ग्रुप के माध्यम से कर रहे सेवा पीयूष नंबरदार
अपर मंडल ब्यूरो- सोमपाल तंवर
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) -भगत सिंह ग्रुप के अध्यक्ष पीयूष नंबरदार की अगुवाई में आज एक व्यक्ति द्वारा ब्लड डोनेट किया गया l विनोद सैनी निवासी बिजनौर ने अपना ब्लड डोनेट कर बचाई एक महिला की जान l भगत सिंह से प्रेरित होकर युवाओं ने भगत सिंह ब्लड डोनेट ग्रुप बनाया है जो निरंतर ब्लड डोनेट करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं । जिसमे ग्रुप के सदस्य रचित गोयल, यश अग्रवाल( हैप्पी), विशाल सैनी ,आकाश वाल्मीकि, निकेश कुमार, अनिल सैनी आदि लोगो की सेवा मे निरंतर लगे हुए है l
