Spread the love

इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया

संवाददाता :- विशाल त्यागी

बढ़ापुर, बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) एस ०एस० बाजवा मॉडर्न अकादमी बसोवाला बढ़ापुर में 16 जुलाई 2022 (शनिवार) को इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया |जिसमें सत्र 2022- 23 के लिए स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल आदि गतिविधियों के अनुशासित और सफलतापूर्वक संचालन के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न पद देकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई |

स्टूडेंट काउंसिल में कक्षा 12 के मौहम्मद अंसार हेड बाॕय तथा माही चौधरी हेडगर्ल, कक्षा 11 के दिशांत गहलौत वाॅइस हेड बाॅय तथा जोया नाज हेडगर्ल सेक्रेट्री, कक्षा 9 के रजनीश को वॉइस हेड बॉय तथा कक्षा 12 की रिया को वॉइस हेडगर्ल के रूप में चुना गया | हाउस इंचार्ज के रूप में पटेल (येलो) हाउस से कक्षा 10 के शायान तथा कक्षा 9 की हुमा हयात,भगत सिंह (ब्लू )हाउस से कक्षा 9 के अर्बाब तथा कक्षा 10 की सुमैया, टैगोर (रेड)हाउस से कक्षा 9 के आयुष तथा गगनप्रीत कौर, कलाम (ग्रीन) हाउस से कक्षा 10 के हिमांशु तथा कक्षा 9 की जासमीन को चुना गया|
क्लास इंचार्ज के रूप में कक्षा 6 वर्ग (ए)से शिवानंद तथा अफीफा खान, कक्षा 6 वर्ग (बी)से शहबाज तथा मनीषा, कक्षा 7 वर्ग (ए)से नकुश तथा सदफ, कक्षा 7 वर्ग (बी)से अर्सलान तथा अदिबा, कक्षा आठ वर्ग( ए) से सादिक तथा अलशिफा, कक्षा आठ वर्ग (बी)से सुहेल तथा दिया सैनी, कक्षा 9 वर्ग (ए)से प्रभव वशिष्ठ तथा शिफा खान, कक्षा 9 वर्ग (बी)से निखिल तथा इंशा नाज, कक्षा 10 वर्ग (ए)नदीम तथा निकिता राव, कक्षा 10 वर्ग (बी) से शारिक तथा शैली ,कक्षा 11 से गुरदास तथा सुखविंदर एवं कक्षा 12 से प्रियांशु तथा शिखा राव को चुना गया|
मुख्य अतिथि के रूप में मंदीप सिंह बाजवा, राशिद,फरीद, अतीक अली जैदी, राजिंदर कौर तथा सतविंदर कौर उपस्थित रहीं|
अकादमी के प्रबंधक सुरजीत सिंह बाजवा ने सभी विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा तथा ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा दी |प्रधानाचार्य डॉ अनुराग ने स्टूडेंट काउंसिल को अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक पूरा करने की शपथ दिलाई |डायरेक्टर कुलदीप सिंह बाजवा ने सभी विद्यार्थियों को कर्तव्यों के प्रति सचेत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद