
जिला पंचायत सदस्य इरफान जमाल का इंतकाल- नगर मे शोक की लहर
अपर ब्यूरो चीफ :-डॉक्टर जितेंद्र कुमार तोमर
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नगर क्षेत्र के करीबी गाँव ग्राम धूंधली निवासी राष्ट्रीय लोकदल नेता डॉक्टर इरफान जमाल का लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया।इंतकाल की खबर सुनते ही नगर क्षेत्र मे शोक की लहर दोङ गई।गौरतलब है की डॉक्टर इरफान जमाल नूरपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 3 से

मौजूदा जिला पंचायत सदस्य के पद पर कार्यरत थे। व वर्षो से राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के झुझारू नेता थे।पार्टी के लिए तन मन धन से लगे रहते थे।वह काफी समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे।तथा दिल्ली के निजी अस्पताल मे जिनका उपचार चल रहा था।रविवार को उन्होने उपचार के दौरान आखरी सांस ली।उनके इंतकाल की खबर सुनते ही नगर क्षेत्र मे शोक की लहर दोड़ गई। व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने अपना एक नेता खो दिया।जिनकी भरपाई करना नामुमकिन है।रविवार को देर शाम उनका शव उनके गांव पहुचने पर देखने वालो का तांता लग गया।देर रात ही उनको सुपुर्द खाक कर दिया गया।उनके जनाजे मे सामाजिक राजनीतिक व्यापारीगण व उनके समर्थको सहित हजारो की संख्या मे लोगो ने जनाजे की नमाज मे शिरकत की।