Spread the love

पूरे दिन प्रयास करने के बाद भी नगर निगम ने नही किया गौवंश सुरक्षित – चौधरी राज वहादुर सिंह

अपर ब्यूरो चीफ :- डॉक्टर जितेंद्र कुमार तोमर

मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़ )माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की मुख्य प्राथमिकता गौरक्षा गौसेवा संवंधित उ .प्र .सरकार की मंशानुरूप राष्ट्रीय गौरक्षक दल कार्य कर रहा है मुरादाबाद थाना मझोला क्षेत्र की वुद्धि विहार कालोनी में एक गौवंश आज दिनांक 17 जुलाई से दो दिन पहले से एक जगह पर वैठा आंशू वहा रहा है वार वार नगर निगम को सूचना देने के बाद

भी नगर निगम के अधिकारियों का जवाब आया कि वह कालोनी एमडीए की हैं इसलिए वहां की जिम्मेदारी एमडीए की हैं अब यह तय किया जाना है मुरादाबाद में नगर निगम की सीमा कितनी हैं यदि ऐसा ही रहा तो राष्ट्रीय गौरक्षक दल गौरक्षा हेतु मुरादाबाद नगर निगम की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन करेगा और माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा इस संबंध में एल आई यू को भी सूचना भेजी गई है।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद