Spread the love

मेधावी छात्र जतिन राज सैनी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया लैपटॉप

संवाददाता :-अमित कुमार

कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)आज जतिन राज सैनी पुत्र भूरा सिंह सैनी को इंटर मीडिएट में93.80% अंक लाकर अपने स्कूल दयानंद इंटर कॉलेज कांठ जिला मुरादाबाद में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर आज उत्तर प्रदेश के पूर्ब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा लेपटॉप देकर सम्मानित किया गया और बधाई दी जतिन राज सैनी के घर में खुशियों का माहौल है और क्षेत्र में चर्चा का विषय है ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद