Spread the love

मेधावी छात्र ,छात्राओं को उपहार देकर विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मानित

संवाददाता :- अमित कुमार

कांठ, मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)नगर कांठ में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिले में आए टॉप इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कांठ तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ,थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ,कस्बा इंचार्ज

यशपाल सिंह गुर्जर ,भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश महेश्वरी ने छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया और अपने विचारों से छात्रों के आगे के भविष्य के लिए संबोधित किया थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने अच्छी मेहनत करके अपने देश का नाम क्षेत्र का नाम वह अपने नगर का नाम रोशन करने की अपील की और इंटरनेट मोबाइल का प्रयोग सही तरीके से करना और कोई भी गलत पोस्ट नहीं करना गलत पोस्ट करने से छात्रों का भविष्य खराब हो जाता है दयानंद इंटर कॉलेज के छात्रों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छे नंबर पाकर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया जिसमें इंटरमीडिएट के छात्र

विकास कुमार ,स्नेह त्यागी ,जतिन सैनी, संदीप तिवारी, सनी सिंह ,सार्थक यादव, यशी सारबत, रजनीश कुमार सैनी ,देव सैनी ने 90 % से 95% तक नंबर प्राप्त किए पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र गौरव कुमार ने90.6% अंक प्राप्त किये,प्रकृति ,विवेक ,मोनिका देवल ने 94 %से 96% अंक प्राप्त करें वहीं पर केसर जहां उच्च पब्लिक स्कूल में विशाल कुमार ने 93 .84 % अंक प्राप्त करें श्यामा देवी उच्च विद्यालय के छात्र कोमल ने 90 %अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला धर्म प्रचारक मोनू विश्नोई, नगर अध्यक्ष अजय पाल तोमर, बिट्टू चौहान, कमल सैनी ,गौतम कुमार ,आदि कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद