
अन्नदाता पर लाठीचार्ज क्यों : नरेश टिकैत
संवाददाता- देवेश्वर धीमान
गंज,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) थाना कोतवाली शहर बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम खरक में किसान सम्मान सभा का आयोजन किया गया । जिसमें भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। किसानों के उत्पीड़न को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ताओ ने बिजली विभाग व तहसील बिजनौर के एक अमीन के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया। नरेश टिकैत (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने बताया कि भारत के अन्नदाता पर ही लाठी चार्ज होती है। प्रशासन भारतीय किसान यूनियन को काफी बार परेशान कर चुका है चाहे वह बिजली का मुद्दा हो किसानों का

उत्पीड़न करते है। केस तो उन पर भी बनता है जो 3:30 बजे के करीब घर में घुस गए थे तथा जो किसी के घर जाकर उसके घर पर उसके मेहमानो के सामने किसान से अभद्रता करे व मारपीट कर किसान को बेइज्जत करे, जिससे किसान क्षुब्ध होकर जहर खाने को मजबूर हो जाए । प्रशासन अपने कार्य पर ध्यान दें राजनीति ना करें। वहीं सम्मान सभा में मौजूद सभी किसान नेताओं ने सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का भी पुरजोर विरोध किया, जिस संबंध में सम्मान सभा से करीब चार दिन पहले ही किसान यूनियन के कई क्षेत्रीय व जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय परिसर में एकत्र होकर प्रशासन व सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । तथा दूसरी ओर चौधरी कुलदीप सिंह

(जिलाध्यक्ष बिजनौर) ने कहा कि कानून हमारे लिए सर्वोपरि है लेकिन प्रशासन झूठे मुकदमे लगाने का काम करता है और लोगों को डराने धमकाने का काम करता हैं और क्या वे बिजली विभाग के कर्मचारी रात में 3:30 बजे किसी के भी घर में घुस जाते हैं क्या उन पर मुकदमा लगाने का कोई आदेश नहीं है। चाहे वह कप्तान हो या एसडीएम अगर किसी ने भी कानून तोड़ने का अपराध किया तो भारतीय किसान यूनियन चुप नहीं रहेगा और पुलिस प्रशासन जिला बिजनौर के अंदर गुंडागर्दी करने का काम करता है। राष्ट्रीय

अध्यक्ष हमें आदेश करें तो हम आगे बढ़ेंगे लेकिन हम बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने से आगे नहीं बढ़ेंगे या तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रशासन बात को सुनले नहीं तो ठीक नहीं होगा । भारतीय किसान यूनियन अपने हक की लड़ाई जरूर लड़ेगा। दंगा फसाद को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र व धरना परिसर के आस पास गंज चौकी इंचार्ज के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब एलआईयू के द्वारा एसपी

ग्रामीण राम अर्ज और एडीएम अरविंद कुमार बिजनौर को बुलाया और उनसे पूरा मामला बताया तो उन्होंने कहा कि हम जांच करके ही अग्रिम कार्रवाई करेंगे इसके लिए उन्होंने 3 दिन का आश्वासन दिया लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात पर सहमत नहीं हुए और किसान आंदोलन को जारी रखने के लिए कह दिया। किसान सम्मान कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), लक्ष्मीनारायण (प्रदेश संगठन मंत्री), राम अवतार सिंह (प्रदेश महासचिव) होशियार सिंह (राष्ट्रीय प्रचार मंत्री), बाबूराम तोमर (प्रांतीय नेता), इदरीश

अहमद (जिला संगठन मंत्री), विनय कुमार शास्त्री (जिला अध्यक्ष हरिद्वार), दिनेश खेड़ा (जिला अध्यक्ष हापुड़), महेंद्र सिंह (जिला संरक्षक बिजनौर), डालचंद चौधरी (पूर्व प्रधान जिला सचिव बिजनौर), दिनेश कुमार (तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद), अशोक कुमार (तहसील अध्यक्ष चांदपुर), कोमल सिंह (तहसील अध्यक्ष बिजनौर), संजय चौधरी (मंडल अध्यक्ष) कबीराज (ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर), एमपी सिंह (पूर्व डीएसपी), अनिल कुमार (प्रधान ग्राम विसाठ), रोहित राणा (युवा ब्लॉक अध्यक्ष नहटौर), वरिंदर सिंह भाटी (युवा जिलाध्यक्ष बिजनौर), रवि शेखर तोमर (युवा जिला संगठन मंत्री बिजनौर), अरुण कुमार (युवा ब्लॉक अध्यक्ष हल्दौर), धर्मेंद्र कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष हल्दौर), डॉ विजय चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवल), मनप्रीत सिंह सिद्धू (युवा तहसील अध्यक्ष बिजनौर) आदि मौजूद रहे ।