Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

ताजपुर बिजनौर (पीपीएन) आज राजा का ताजपुर में नईम वकील के द्वारा उनके निवास स्थान पर होली मिलन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वकील सतीश कुमार रहे मंच संचालन शुभम वालिया ने किया एवं पत्रकार कमलजीत सिंह नूर ,होरी सिंह त्यागी ,मास्टर तुफैल अहमद, सचिन कौशिक ,प्रोफेसर एवं पत्रकार हरजीत सिंह ,मास्टर दयानंद सिंह, आदि

ने अपने विचार व्यक्त किए एवं कार्यक्रम में पत्रकार मदन सिंह सैनी, सतविंदर सिंह गुजराल, मुजाहिद फारूकी ,सहित सैकड़ों युवा व बुजुर्ग शामिल हुए सभी ने नईम वकील के द्वारा कराए गए इस होली मिलन कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया एवं सराहना की इस कार्यक्रम के अंत में नईम वकील ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराने से भाईचारा व प्रेम बढ़ता है और एक दूसरे से प्यार मोहब्बत का त्यौहार है इसलिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए और हम भी इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हैं इससे आपसी विश्वास कायम रहे यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सभी को करना चाहिए

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद