
संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
ताजपुर बिजनौर (पीपीएन) आज जिला पंचायत वार्ड नंबर 6 से प्रत्याशी इमरान भैया ने डोर टू डोर कई गांवों का दौरा किया जिसमें प्रमुख रहे हसनपुरा ,रोशनपुर ,सादपुरी का दौरा किया जिसमें सभी बिरादरी का समर्थन मिला और सभी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया कि इस बार इलेक्शन में इमरान भैया को ही अपना वोट देकर कामयाब बनाएंगे और इमरान भैया ने भी सभी को आश्वासन दिया कि अगर वह इलेक्शन में जीतते हैं तो उनके हर समस्या का समाधान करेंगे और उनके दुख सुख में हमेशा साथ रहेंगे