Spread the love


संवाददाता-हरी राज सिंह/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

चांदपुर बिजनौर (पीपीएन) थाना क्षेत्र चांदपुर के निकट गांव हरपुर मोड से सौरभ के हत्यारों को पुलिस ने दबोच लिया।
बता दें कि 26 मार्च 2021 की रात मिर्जापुर बेला के सौरभ उर्फ भीम की किसी बात को लेकर गांव के युवकों से कहासुनी हो गई थी ।इन युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया ।इस दौरान चाकू से हमला करने से सौरभ उर्फ भीम की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पिता शिव चरण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के चार युवकों सुधीर पुत्र पुखराज सिंह, वरुण पुत्र सुरेंद्र सिंह ,खिवेंद्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र उदल सिंह, नरेश कुमार पुत्र कलवा के विरुद्ध धारा 323, 302 ,307 ,504 व 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए टीमें गठित कर थाना चांदपुर को हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा आज 28 मार्च 2021 को चांदपुर पुलिस द्वारा दो युवकों सुधीर कुमार व खिवेंद्र को हरपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया ।घटना में प्रयुक्त चाकू व लाठी बरामद की गई।


अपराधियों से पूछताछ पर बताया कि हमें मृतक सौरव उर्फ भीम पुत्र शिवचरण सिंह दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। किसी पुरानी रंजिश को लेकर हम दोनों ने अपने साथी वरुण कुमार व नरेश कुमार के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 26 मार्च 2021 की रात्रि को सौरभ उर्फ भीम सिंह व उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए लाठी व चाकू से सौरभ पर वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ की मृत्यु के पश्चात हम लोग पुलिस के डर से लाठी व चाकू लेकर जंगल की तरफ भाग गए।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद