
संवाददाता- देवेश्वर धीमान/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
गंज बिजनौर पीपीएन। आज दिनांक 19 जून 2021 को महेश्वरी मंदिर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपनी बातों को रखा और कहा कि ऐसी मीटिंग होती रहनी चाहिए जिसमें हमारा समाज एक अच्छी ऊंचाइयों को छुए । जैसे कि हमारे बच्चे पढ़ने लिखने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले तथा अच्छे कार्य करें, अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, इसके लिए हमारा समाज अच्छी तरक्की करें । जब परिपाटी न्यूज़ की टीम ने रमेश चंद्र माहेश्वरी से बात की तो उन्होंने बताया कि हम सब एक

संगठन के साथ चलें जिससे महेश्वरी समाज एक अच्छी उन्नति और अच्छी तरक्की के साथ आगे बढ़े । हमने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया और मार्क्स का उपयोग किया। तथा आप भी सैनिटाइजर, मार्क्स का उपयोग करें जिससे कोरोना महामारी से बच सकें। माहेश्वरी सभा में जिला अध्यक्ष अखिल डागा बिजनौर, जिला संरक्षक अजय कुमार माहेश्वरी (चांदपुर), सह. नगर मंत्री साकार माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष नवनीत माहेश्वरी (गंज) तथा अन्य सदस्य संजय माहेश्वरी, सुरेंद्र कुमार माहेश्वरी, राजीव कुमार माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी,अशोक कुमार माहेश्वरी पूर्व जिला अध्यक्ष, मंत्री श्याम झवर , पंकज माहेश्वरी, अनिल महेश्वरी, विक्की महेश्वरी, अरविंद महेश्वरी, वीरेंद्र वर्मा, गौरव महेश्वरी, यश महेश्वरी, माधव महेश्वरी, सोनू महेश्वरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे