Spread the love

विजेन्द्र सैनी परिपाटी न्यूज ब्यूरो चीफ हरिद्वार

हरिद्वार पीपीएन झबरेड़ा से भाजपा विधायक  देशराज कर्णवाल ने शनिवार को नारसन ब्लॉक की नई बिल्डिंग का उदघाटन किया जिसे 85 लाख से अधिक की लागत से ग्रामीण निर्माण  विभाग द्वारा तैयार किया गया है। हालांकि ग्रामीण निर्माण  विभाग नेइस बिल्डिंग को नारसन ब्लॉक के अधिकारियों को हैंडओवर कर दिया।इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जो कहा है उसे पूरा किया है।
कुरड़ी गांव झबरेड़ा विधानसभा का गांव है जहाँ पर ब्लॉक की बिल्डिंग को उनके प्रस्ताव पर तैयार किया गया है पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार ने उनके प्रस्ताव पर इस बिल्डिंग को पास किया था जो आज पूरी तरह से तैयार है भाजपा सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है यही कारण है कि जनता भाजपा के साथ तेज़ी के साथ जुड़ रही है भाजपा सरकार से ज़्यादा कोई भी पार्टी विकास नहीं कर सकती है।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि  नारासन ब्लॉक की बिल्डिंग ना होने से ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब बिल्डिंग तैयार होने से ब्लॉक के तमाम अधिकारियों के साथ  साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा।
इस मौके पर ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामजीलाल,नगर निगम पार्षद विवेक चौधरी,खंड विकास अधिकारी नारसन पीएम नेगी,ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शमशाद अहमद अंसारी,सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार,सहायक अभियंता नीरज गर्ग,जे ई अनुराग शर्मा,एडीओ पंचायत धर्मपाल सिंह,सुबोध कुमार सैनी,पूर्व प्रधान माँघेराम, मनोज त्यागी,हंसराज सैनी,योगेंद्र सैनी,पूर्व प्रधान पति और प्रमुख समाजसेवी प्रदीप कुमार ,विधायक के पीएस जितेंद्र कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP