Spread the love

रिपोर्ट इरफान अंसारी / (परिपाटी न्यूज़ ग्रुप

बिज़नौर (परिपाटी न्यूज़ )जनपद बिजनौर में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर ने 74/22 की कार्यकारिणी का गठन किया ।व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर्ड 74/22 उत्तर प्रदेश का तेज रफ्तार से फैल रहे । व्यापार संगठन के लिए एक और बड़ी कामयाबी आज बिजनौर जिले में देखने को मिली । प्रदेश में किसी भी व्यापारी का उत्पीडन नहीं होने दूंगा चाहे इसके लिए मुझे अपनी कुर्बानी भी देनी पड़े

उपरोक्त अधिकार खत्री मनोज टंडन ने व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर्ड 74 / 22 की राजकुमार गोयल के निवास पर हुई बैठक में उन्होंने कहा है । राजकुमार गोयल व्यापारी समाज में अपनी एक अलग पहचान और मजबूत पकड़ रखने वाले दिग्गज जांबाज व्यापारी है । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर 74/22 उनके अच्छे काम को देखते हुए निस्वार्थ प्रेम के जरिए तेजी से फैल रहे इस संगठन से जोड दिया प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार जैन प्रदेश संयोजक खत्री मनोज कुमार टंडन द्वारा व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर 74/22 की सदस्यता ग्रहण कराई बिजनौर जिले के सैकड़ों व्यापारियों के साथ राज कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार जैन प्रदेश संयोजक खत्री मनोज कुमार टंडन का जोरदार स्वागत किया ।व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने कहा किसी भी व्यापारी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है । हम सभी व्यापारियों के साथ हैं । व्यापारी अकेला नहीं है । किसी भी आधिकारी को व्यापारी का उत्पीडन नहीं करने दिया जाएगा । व्यापारिक संगठन द्वारा अधिकारी का पुरजोर विरोध किया जाएगा । उन्होंने जनपद के व्यापारियों से संगठन की सदस्यता लेने का आह्वान किया ।व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर 74/22 के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार जैन एवं प्रदेश संयोजक खत्री मनोज कुमार टंडन ने राज कुमार गोयल को बिजनौर जिला अध्यक्ष पद की खगेश शर्मा को जिला महामंत्री तथा प्रदीप अग्रवाल को जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी ।तथा विकास अग्रवाल झालू की लगातार मेहनत को देखते हुए । उन्हें व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर्ड 74/22 की प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार जैन और प्रदेश संयोजक खत्री मनोज कुमार टंडन ने विकास अग्रवाल को बधाई दी ।खत्री मनोज कुमार टंडन ने बताया कि व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर 74/22 व्यापारियों के लिए उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो व्यापारियों के लिए हमेशा से ही कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है । और अराजनैतिक संगठन है , और प्रदेश में बहुत तेज़ी से फैल रहा है , उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काम कर रहा है , इस अवसर पर विपुल रस्तोगी , प्रदीप अग्रवाल खगेश शर्मा ,विकास अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल , दीपक अग्रवाल ,अंकुर गुप्ता , पराग अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ,अंकित गर्ग , हनी अग्रवाल , वासु कुमार , उमंग अग्रवाल ,नरेश कुमार आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद