Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

किरतपुर, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) ।श्री रघुनाथ स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित 3 मैचों की श्रृंखला का प्रथम मैच कल किरतपुर क्रिकेट ग्राउंड में डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी और धामपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीपीएस की टीम ने निर्धरित 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन का स्कोर बनाया।

उनकी ओर से आरिज सिद्दीकी ने 50 वंश अग्रवाल ने 28 और तन्मय राठी ने 21 रनों का योगदान दिया। धामपुर की ओर से रितेश राजवंशी ने 2 और अचल, पुलकित व अक्षित ने 1-1 विकेट लिया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए धामपुर की टीम 31 ओवर में 124 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 93 रन से मैच हार गई। उनकी ओर से वैभव चौहान ने 31 और रितेश राजवंशी ने 28 रन बनाए। डीडीपीएस की ओर से अश्विन चौधरी, आरिज सिद्दीकी, विशान त्यागी, लकी कुमार ने 2-2 विकेट लिए। वंश ने 1 विकेट लिया। मैच में योगेश सैनी और परोपकार सिंह ने अंपायर की भूमिका निभाई। “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार आरिज सिद्दीकी को दिया गया।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद