रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय – अधिवेशन में पूरे भारत के 250 से अधिक प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में रूट्स इंटरनेशनल स्कूल नूरपुर के प्रधानाचार्य डॉ.शेखर अवस्थी को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ. अवस्थी ने अपने उदबोधनमें शिक्षा जगत की चुनौतियों का वर्णन करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में उनके

समाधान हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किये। “ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसियेशन ” के तत्वाधान में आयोजित इस अधिवेशन को सेज (यूनिवर्सिटी, इंदौर) के कैंपस में आयोजित किया गया था। आज विद्यालय मे पहुँचने पर डॉ. अवस्थी को रूटस ग्रुप के चेयरमैन शांतनु गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी, साथ ही पूरे रूटस ग्रुप के लिए गौरवपूर्ण बताया।