Spread the love

संवाददाता / जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर पुलिस ने 2 जनवरी को दहेज हत्या के आरोप के मामले में मृतका की सास महमूना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दे की दो जनवरी को नगीना थाना क्षेत्र के गांव मझेडा़ शकरु निवासी नसीम अहमद की पुत्री फरहीन परवीन की शादी ताजपुर निवासी मोहल्ला खद्दर बाजार निवासी शहजाद पुत्र कमर आलम उर्फ कम्मू से लगभग तीन साल पहले हुई थी ।तथा तभी से ससुराल वाले दहेज लाने के लिए परेशान करते थे ।शादी के पांच महीने बाद ही मृतका फरहीन के पिता ने शहजाद को एक अपाचे

बाइक दी थी। लेकिन तब भी उनकी दहेज की चाहत पूरी नहीं हुई। जिसको लेकर अक्सर फरहीन को परेशान किया जाता था। जिससे वह बीमार रहने लगी बीमारी का सही इलाज न होने के कारण उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं फरहीन के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था । मृतका के पिता नसीम अहमद ने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।जिसमें उन्होंने सात लोगों को नामजद किया था ।पुलिस ने इस मामले में शहजाद पुत्र कमर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।तथा पुलिस और आरोपीयों की तलाश कर रही थी। दो जनवरी को पुलिस ने मृतका की सास महमूना को मोहल्ला खद्दर बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद