रिपोर्ट – सातवेंदर गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) क्षेत्र के गांव रहटी जागीर में बालाजी धाम पर बालाजी का जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया| मोहित कुमार ग्राम रहटी जागीर निवासी के आवास पर विधिवत पूजा अर्चना कर बालाजी जागरण का आयोजन किया गया सुंदरकांड पाठ के पश्चात हवन-यज्ञ किया गया। जागरण में शंकर पार्वती सहित अन्य

कई मनमोहक झांकियां दिखाई गई। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में गांव व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। इस

अवसर पर श्री राम संतोष गार्डन के स्वामी इंजीनियर कवीश राणा, पंडित विमल शर्मा, विनोद वर्मा नगीना वाले, कर्मेंद्र मस्ताना, केशव गौतम, गौरव वर्मा, पंकज कुमार, सोनू, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद है