
रिपोर्ट ,,,अमित कुमार (परिपाटी न्यूज़)
कांठ, मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग के कार्यक्रम बलिदान दिवस पर कांठ नगर बिश्नोई मंदिर में कार्यक्रम हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू ने बलिदान हुए गुरु गोविंद सिंह जी चार साहिबजादे स्वामी श्रद्धानंद जी स्वामी कृष्णानंद जी आदि अनेकों महावीरो के बलिदान की गाथा कार्यकर्ताओं के सामने प्रकाश डाला कि कैसे हमारे पूर्वजों ने देश धर्म के लिए अपने प्राणों के बलिदान व अपने बच्चों के बलिदान दिए तब जाकर हिंदू आज

भारत भूमि पर स्वाभिमान से जी रहे है कार्यकर्ताओं से अपने धर्म व देश के लिए सदैव सेवा भाव से कार्य करने के लिए वचन वध किया कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा का संचार किया भारत मां की जय के जय घोष से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा कार्यक्रम में मंच पर प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू, विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, स्वामी चमन ऋषि महाराज , जिला अध्यक्ष सचिन बिश्नोई , जिला प्रमुख मोनू बिश्नोई वह कार्यक्रम के अध्यक्ष कृपाल मंच पर रहे जिला संयोजक शंकर राजपूत, जिला मंत्री कृष्णपाल , जिला सहसंयोजक हर्ष बिश्नोई, जिला सुरक्षा प्रमुख सुमित शर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहेवाइड,,प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू