
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिस होमगार्ड कि बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी मौके पर मौत सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार गाँव सतवाई निवासी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर का रहने वाला था। जो नूरपुर थाने की पुलिस चौकी राजा का ताजपुर पर तैनात था। अपनी ड्यूटी के

पश्चात घर लौट रहा था जैसे ही ताजपुर स्योहारा रोड़ पर नये पुल के नजदीक पहुँचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होमगार्ड कि मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी जगपाल सिंह हुंण ने बताया है कि अज्ञात वाहन कि तलाश कि जा रही है होमगार्ड कि मौत से पुलिस महकमे में शोक कि लहर दौड़ गयी ।