
संवाददाता / जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)क्षेत्र में नए-नए आयामों को छूता फादरसन पब्लिक स्कूल नित नए- नए आयोजनों के माध्यम से मेधावियों को निखारने का कार्य निरंतर करता आ रहा है। चांदपुर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग छवि बना चुका स्कूल और क्षेत्र के माता-पिता के लिए एक मात्र पसंद बन चुका है। ।स्कूल की प्रबंधक आभा सिंह के दिशा-निर्देशों व

प्रधानाध्यापक विनीत कुमार के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है।इसी क्रम में स्कूल ने क्षेत्र के मेधावियों को परखने के उद्देश्य से एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोड फेस्ट हैकथॉन का आयोजन यूनाइटेड स्टेट्स से आये शचि सिंह व अभिजय राणा के द्वारा कराया गया । जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि धामपुर विधानसभा के विधायक माननीय अशोक राणा, चांदपुर तहसील के उप जिला अधिकारी मनोज कुमार व् संस्था के चेयरमैन पुष्पराज सिंह व प्रवन्धक आभा सिंह ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। जिसमे जिला बिजनौर के अलग कुल 12 स्कूलों ने नामांकन कराया था ।जिसमे कुल 08 स्कूलों ने ही भाग लिया, प्रत्येक स्कूल की दो टीम बनाई गई थी। जिसका पूरा संचालन हैकथॉन टीम की देख रेख में प्रत्यक्ष रूप से, उनके दो प्रतिनिधियों द्वारा फादरसन पब्लिक स्कूल में किया गया व् यूनाइटेड स्टेट्स में बैठे प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से बाद में एक साक्षात्कार लिया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम का परीक्षा परिणाम क्षेत्र के आस पास व शहर से आये हुए लगभग 500 अतिथियों को शाक्षी बनाते हुए कोड फेस्ट के फाउंडर अभिजय राणा द्वारा किया गया, जिसमे प्रथम व् द्वित्य स्थान पर आधारशिला पब्लिक स्कूल व तृत्य फादरसन पब्लिक स्कूल रहे जिनको क्रमस: उपहार स्वरुप ट्रॉफी और रुपये बीस हजार ,दस हजार व पांच हजार रुपये प्रथम, द्वित्य व तृत्य को दिए गई ।तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इस मौके पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाने वाले फादरसन टीम के सभी खिलाडियों को , एक सफल नेतृत्व कर्ता स्कूल के कबड्डी कोच विवेक कुमार की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर पुरुष्कृत किया गया, खिलाडियों ने इस जीत का पूरा श्रेय टीम के कोच विवेक कुमार को दिया। विवेक कुमार ने बताया की ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कोतवाली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए पूरी टीम एक कड़ी मेहनत निरंतर कर रही थी ।जिसका आज परिणाम इस प्रथम टॉफी के रूप में मिला है। कार्यक्रम देर रात तक चला । सभी ने फादरसन पब्लिक स्कूल द्वारा कराये गये ।इस कार्यक्रम की प्रशंशा की तथा बच्चो के भविष्य के लिए उठाये गई इस तरह के क़दमों व विचारों को सराहा।