Spread the love

संवाददाता / सचिन कुमार

गंज ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)- मानसून बदलने के कारण उत्तरी भारत में कुछ दिन से ठंड लगातार बढती जा रही है ।मौसम विभाग की माने तो जनवरी का लगभग पूरा महीना ही ठंड चपेट में आने के आसार है । यादि बात करें उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार 30 दिसम्बर से विधालय का अवकाश घोषित कर

रखा है। जिस के चलते गंज क्षेत्र में आने वाले सभी विधालय का अवकाश है। जो छोटे बच्चों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि कडा के की ठंड के साथ -साथ शीत लहर भी चलरही है जो छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ -साथ सभी को अधिक खतरा है।ठंड से बचने के लिये लोग आग का सहारा ले रहें है ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद