
रिपोर्ट- जितेंद्र तोमर
हल्दौर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में श्री गुरु नानक बाग़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सर्वसम्मति से गठन हुआ। संगत की मौजूदगी में सर्व संगत की सहमति से श्री गुरु नानक बाग़ हल्दौर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन हुआ। जिसमें सरदार राजेंदर सिंह राठौड़ (छोटे) को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान न्युक्त किया गया। उप प्रधान बलराम सिंह

भंडारी, जरनल सेकेट्री चतर सिंह कापसे, सेकेट्री दिलावर सिंह भंडारी,कोषाध्यक्ष जोगेंदर सिंह राठौर,आडिटर महिपाल सिंह भंडारी, स्टोर कीपर हरजीत सिंह दिल्ली वाले को चुना गया। नवगठित कमेटी के गठन के पश्चात सरबत के भले के लिए अरदास की गयी व कडहा प्रसाद वितरण किया गया।