Spread the love

रिपोर्ट-कुलदीप भार्गव

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) – परिपाटी न्यूज़ ने आज साल के अंतिम दिन बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार का पता लगाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलीं। जिसके चलते परिपाटी न्यूज़ का भाजपा के बड़े नेता और भाजपा की ओर से लोकसभा के सम्भावित उम्मीदवार प्रिंस चौधरी के साथ साथ झालू के मंडल अध्यक्ष ललित चौधरी तथा मंडल महामंत्री राजू उपाध्याय से मिलना हुआ। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी सवालों के जवाब दिये लेकिन

लोकसभा उम्मीदवार को लेकर कहने से बचते नज़र आये। परिपाटी न्यूज़ ने जब इस समय के सबसे प्रसिद्ध भाजपा नेता प्रिंस चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम केवल सगंठन के आदेश पर चलने का काम करते हैं जैसा आदेश हमें संगठन देता है वैसा ही हम कार्य करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़े हैं जहाँ शिक्षा के साथ साथ देश सेवा और समाज सेवा को सर्वोपरि समझा जाता है उसी से हम प्रेरित हैं इसलिए हम भी सदा समाज सेवा में ही लगे रहते हैं। राजू उपाध्याय ने परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि हम सभी देशवासियों और क्षेत्रवासियों से 22 जनवरी को अयोध्या न जाने की अपील तो करते ही हैं साथ ही ये निवेदन भी करते हैं कि आप अपने घर पर कम से कम 5 दीपक जलाकर दीपावली मनायें।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद