Spread the love

संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आजाद रोड 5 नंबर चुंगी के पास बिन्नी कराटे फिजिकल फिटनेस जिम के अंदर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक सलीम अहमद ने फीता काटकर कियाऔर उनके साथ संस्था की अध्यक्ष जुबेदा खातून और उनके साथ ही जिला बिजनौर के प्रेसिडेंट अवनीश कुमार ने संचालन किया और कोच

सलीम अहमद जनरल सेक्रेटरी स्कूल स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के जनरल सेक्रेटरी सलीम अहमद की देखरेख में आयोजित हुई|सीनियर ग्रुप में डोली कुमारी ने ऑरेंज बेल्ट 45 किलो के ग्राम में जीती, वर्षा सिंह 38 किलोग्राम में ऑरेंज बेल्ट जीती ,आकाश कुमार 40 किलोग्राम में ऑरेंज बेल्ट जीती ,पवन कुमार 40 किलोग्राम में ऑरेंज बेल्ट जीती, डोली 40 किलोग्राम में ऑरेंज बेल्ट जीती ,निशी वास्तव 55 किलोग्राम मे ऑरेंज बेल्ट जीती, तथा जूनियर ग्रुप में अनमोल वास्तव ने 24 किलोग्राम में ऑरेंज बेल्ट जीती ,लक्षित ने 25 किलोग्राम में ऑरेंज बेल्ट जीती, तथा वही शांतनु प्रताप सिंह 48 किलोग्राम में येलो बेल्ट, जीती इशिका सिंह 45 किलोग्राम में येलो बेल्ट जीती ,शिवानी सैनी ने 38 किलोग्राम में येलो बेल्ट जीती, नीतिका वालियान ने 22 किलोग्राम में येलो बेल्ट जीती, अन्त में संस्था के अध्यक्ष शमीम अहमद ने सभी छात्र छात्राओं को बेल्ट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कीतथा हाल ही होने जा रही हरियाणा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी किए गए|

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद