Spread the love

संवाददाता- डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर में डॉक्टर योगेंद्र सिंह के द्वारा चरक पैथोलॉजी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया । डॉक्टर योगेंद्र सिंह ,नईम अहमद एडवोकेट ,डॉक्टर शमशाद अहमद ,डॉक्टर शौकत अहमद ,डॉक्टर

शरीफ अहमद ,डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ रोहतास सिंह, डॉ राज बहादुर सिंह ,डॉ अशोक कुमार सहित सभी डॉक्टरों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया योगेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी लैब पर ब्लड के द्वारा सभी प्रकार की जांच की जाएंगी और उचित रेट पर सभी प्रकार की जांच में होंगी इस अवसर पर ताजपुर के सभी डॉक्टर, और धामपुर व बिजनौर से आए हुए कुछ डॉक्टर,मेडिकल स्टोर संचालक व सभी पत्रकार बंधु इस अवसर पर शामिल रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद