Spread the love

संवाददाता-सतवेंन्द्र सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

राजा का ताजपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ ) राजा का ताजपुर में आरा मशीन के पीछे वाली सड़क का जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी द्वारा 3 महीने पहले प्रस्ताव पास कराया था उसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा सड़क का निरीक्षण प्रधान पति हाजी शमशाद की देखरेख में किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय में सड़क कार्य तेज गति पर चालू कर दिया जाएगा निरीक्षण में उपस्थित ठेकेदार व जूनियर इंजीनियर के साथ ठाकुर हेमराज चौहान लईक अहमद, मकसूद अहमद, हाजी शमशाद फरीदी ग्राम प्रधान पति जिला उपाध्यक्ष सपा।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद