Spread the love

संवादता :-मोहम्मद दानिश

हरिद्वार पीपीएन:-क्लिन इंडिया कार्यक्रम के तहत पी.जी.कालेज, नई टिहरी के परिसर मे स्वछता अभियान कार्यक्रम

आज दिनांक 6-10-2021 को पी.जी. कॉलेज नई टिहरी मे नेहरू युवा केंद्र (टि. ग.) एवम् N.S.S. पी.जी. कालेज नई टिहरी के सयुंक्त तत्वधान मे क्लिन इंडिया कार्यक्रम के तहत पी.जी.कालेज के परिसर मे स्वछता अभियान चलाया गया जिसके तहत लगभग 60kg. प्लास्टिक कूड़ा इकठा किया गया एवम् उसका निस्तारण किया गया। स्वछता अभियान के दौरान नेहरू युवा केन्द्र टिहरी के जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह कुमार, नमामि गंगे ज़िला परियोजना अधिकारी – अरुण उनियाल,स्वाति मल, डॉ.पी.सी.पैन्यूली ,NSS समन्वयक – डॉ.वी.जी. प्रकाश सेमवाल, एवम् रजनी गुसाईं(Ass. Professor), रितिका डोभाल NYV आदि उपस्थित थे।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *