रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला द्वारा छिद्दरवाला के विघ्नेशद्वर महादेव मंदिर में कन्या विवाह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वधु पक्ष,वर पक्ष, रोटरी क्लब दून गंगा छिद्र वाला के सभी रोटेरियन और जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। दून गंगा छिद्र वाला की और से दहेज का सभी घरेलू समान, फर्नीचर,कपड़ा आदि दिया गया। क्लब के अध्यक्ष वह सचिव जी ने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। इसी मदद के अन्तर्गत इस बार क्लब ने जरूरतमंद कन्याओं के विवाह के लिए ये पहल की है।और आगे भी क्लब कन्याओं का विवाह करवाता रहेगा। इससे पहले भी क्लब कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक मदद करता रहा है। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह, सचिव रोटेरियन बृजेश बिश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरन चंद रमोला, क्लब ट्रेनर रोटेरियन अनुराग शर्मा उपाध्यक्ष रोटेरियन त्रिलोक , रोटेरियन गौरव, रोटेरियन हेमंत गुलाटी,

रोटेरियन कमल रावत, रोटेरियन मोहन सिंह रावत, रोटेरियन मोहर सिंह असवाल, रोटेरियन आशुतोष तलवार, रोटेरियन शीश पाल पोखरियाल, रोटेरियन के, के थापा, रोटेरियन मुकेश कैंतूरा, रोटेरियन, रविन्द्र

पोखरियाल, रोटेरियन मनोज पोखरियाल, रोटेरियन हितेंद्र सैनी, रोटेरियन महावीर गुप्ता जी, रोटेरियन राजवीर रावत, रोटेरियन तेजपाल सिंह , जन प्रतिनिधि में प्रधान शोबन सिंह कैंतूरा,प्रधान सागर गिरी आदि मौजूद थे।