Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के दिशा- निर्देशन मे थाना क्षेत्र में भ्रमशील व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एवं ओवर लोड वाहनों/अवैध खनन कर रहे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के क्रम में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमशील व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान ग्राम अपर तलाई धारकोट में 02 JCB अवैध तरीके से

खुदाई करते हुये पायी गयी, सीज शुदा JCB का विवरण, UK014CA-3610 (JCB), UK14CA-5051 (JCB), उक्त जे0सी0बी0 चालकों द्वारा मौके पर खुदाई/खनन सम्बन्धी कोई कागजात व अनुमति न दिखाने पर दोनों JCB को अवैध तरीके से खुदाई व खनन करने पर मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद