Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे *थाना रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोड किनारे रेडी व ठेली लगाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया तथा चैकिंग अभियान के दौरान जाखन नदी पुल एयरपोर्ट तिराहे के पास रोड के किनारे रेडी व ठेली लगाकर यातायात अवरुद्ध कर अतिक्रमण किया जा रहा है, उक्त स्थान पर रेडी व ठेली लगाने को लेकर उक्त व्यक्तियों को कई बार उक्त स्थान पर रेडी व ठेलियों को न लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था, लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा निर्देशों का पालन नही किया जा रहा है उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा उक्त स्थान पर रेडी व ठेली न लगाने की हिदायत दी गयी। नाम पता रेडी व ठेली संचालक, मैन पाल सैनी पुत्र रामचरण सैनी नि0 घमण्डपुर रानीपोखरी देहरादून, जावेद पुत्र मुस्तकीम नि0 ग्राम

हिन्द पुर कोतवाली बिजनौर उ0प्र0, राजेन्द्र कुमार पुत्र राजामलपाल नि0 साहिबपुर बाबूसराय जिला इटावा उ0प्र0, संजीव कुमार पुत्र बलवीर सिंह नि0 अब्दुलापुर थाना बडापुरा जिला बिजनौर उ0प्र0, पंकज सिंह पुत्र कमल सिंह नि0 नरेन्द्रनगर टि0ग0, महेन्द्र कुमार पुत्र कालूराम नि0 बेकू चितौडगढ राजस्थान , सौरभ पुत्र मनमोहन नि0 ढकोला बिजनौर उ0प्र0, नयातुल्ला पुत्र मौ0 शमसाद नि0 नहटोर बिजनौर उ0प्र0, प्रदीप राणा पुत्र जय सिंह नि0 रामनगर डाण्डा थानो रानीपोखरी, मौ0 फहीम पुत्र मौ0 समीम नि0 मिर्जापुर थाना सहरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0, रवि कुमार पुत्र खेम सिंह नि0 भागूवाला मण्डावली बिजनौर उ0प्र0, मौ0 आसिफ पुत्र छुनन नि0 कजापुर नगीना उ0प्र0, सुन्दरलाल पुत्र गोपाल राम नि0 भट्टनगरी रानीपोखरी देहरादून, मौ0 अल्ताफ पुत्र मौ0 जाकिर नि0 कुडकावाला डोईवाला, दीपक कुमार पुत्र मनोहर लाल नि0 दोनाली रानीपोखरी देहरादून, शमीम पुत्र सफीक नि0 मिर्जापुर बिजनौर उ0प्र0, विशाल पुत्र काला सिंह नि0 प्रेमनगर बाजार डोईवाला देहरादून, शुभम शर्मा पुत्र अनिल कुमार नि0 बिचली जौलीग्राण्ट डोईवाला देहरादून अमन सिंह पुत्र बीरपाल सिंह नि0 नागाघेर रानीपोखरी देहरादून, देवेन्द्र पुत्र माखन सिंह नि0 समोला सम्भल उ0प्र0, सलीम पुत्र सफीक नि0 सेरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0, हरमान पुत्र छुनन नि0 बडापुर नगीना बिजनौर उ0प्र0, हिमांशु डबराल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 चम्बा टि0ग0 किया गया।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद