Spread the love

रिपोर्ट- रेनू शर्मा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिपुर कलां

हरिपुर कलां(परिपाटी न्यूज़)। देहरादून के हरिपुर कला में पानी की हुई किल्लत हरिपुर कला के 60000 लोगों को पानी की कमी को लेकर परेशानी हो रही है और देखा जा रहा है कि आने की टंकी में गंदे कीड़े और गंदा पानी आने की संभावना हो रही है लोगों ने जब पानी पीने के लिए नल को खोल तो उसमें कीड़े दिखाई दिए तो जनता ने इसका समाधान करने के लिए पानी की टंकी पर धरना दिया और अधिकारियों को फोन करने के बाद भी अधिकारियों ने नहीं सुना और धारण करने वाले लोग जगह-जगह लोगों को परेशान आई और गंदे पानी क्या सामना करना पड़ रहा है।

क्यों सरकार चुप बैठी है क्या कारण है जो इसका समाधान नहीं निकल पा रहा है कि अशोक कुमार जी ने कहा की हम कोशिश कर रहे हैं की हरिपुर कॉलोनी जो भी परेशानी पानी की हो रही है उसको हम जल्द ही ठीक करने की कोशिश करेंगे के ही अशोक कुमार जी धरने बैठे हुए लोगों को हाथ जोड़कर बोला आप लोगों की जो भी शिकायत है उसे हम जल्द ही पूरा करने की कोशिश करेंगे करने पर बैठे हुए।

लोगों ने के ही अशोक कुमार का मान रखते हुए कहां चेतन और धर्मेंद्र गुवाडी ने कहा हम तीन दिन का समय आपको देते हैं इसका समाधान 3 दिन में होना चाहिए और अगर समाधान नहीं हुआ तो हम जल संस्थान अधिकारियों के नाम के के पुतले जलाए जाएंगे और पूरी हरिपुर कला के लोग धरने पर बैठेंगे धरने के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी जल संस्थान अधिकारियों की होगी अशोक कुमार को दिया गया।

ज्ञापन देने वाले धर्मेंद्र गुवाहाटी कैलाश पांडे नरेंद्र सिंह अमित शर्मा अंकित विजलवान अमित कंडवाल मनोज गवाडी रोहित शर्मा चिराग झा संदीप डबराल दिनेश टेबलियाल मुकेश गोनिया शिवानी गोस्वामी रेनू शर्मा चेतन चौबे सूरज राजपूत रोहित उमराव सोनू कुमार पवन कुमार अदिति शर्मा बालाजी आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *