
रिपोर्ट रक्षक राजपूत
मंडावर(परिपाटी न्यूज)। शबिला पुत्री छोटे पत्नि यूनुस निवासी मौ शेख सराय जलालाबाद तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर की रहने वाली है, जिसकी माता अजीजन पुत्री मज्जू पत्नि छोटे निवासी मौ फराश टोली तहसील व जिला बिजनौर ने उपजिलाधिकारी बिजनौर के न्यायलय मे धारा 80 आपत्ति योजित कर रखी है,
मंडावर के मोहल्ला फराश टोली निवासी उसकी माता अजीजन पत्नि छोटे के नाम मौजा कंवलनैनपुर मे 1.882 हेक्टेयर भूमि की फर्जी विरासत दर्ज कराकर बेचीं जा रही है अकृषिक घोषित किए कालोनी काटकर प्लाट बेचे जा रहे है, यह वाद न्यायलय नायब तहसीलदार मंडावर बिजनौर मे शबिला आदि बनाम सरकार के नाम

से विचारधीनहै,लेकिन उपरोक्त मामला कोर्ट मे विचारधीन होने के बाद भी दबँग प्रॉपर्टी डीलर अपने काम को अंजाम दे रहे है और उपरोक्त जमीन को गैर कानूनी तरीके से प्लाट काटकर बेचने पर तुले हुए है, ज़ब इस की जानकारी लेखपाल रूचि शर्मा से की गई तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा कार्य को रुकवा दिया गए है लेकिन कुछ देर बाद किसी और के माध्यम से पत्रकार को धमकी मिलती है की हमने ना जाने कितने पत्रकारों को देखा है, हमारा कुछ नहीं हो सकता है, यह सारी बात लेखपाल से बात करने के बाद होती है इससे तो साफ जाहिर होता है की लेखपाल रूचि शर्मा भी इन दबँग लोगो से मिलकर कार्य को अंजाम दिलाया जा रहा है,
शबिला ने बताया की इन लोगो ने फर्जी तरीके से विरासत कराकर उपरोक्त जमीन को बेच रहे है, जिसका मेरे द्वारा मामला कोर्ट मे विचारधीन है,