
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबकी बार 400 पार के मिशन को पूरा करने के लिए जनसंपर्क शूरू कर दिया गया है। तथा नगीना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार को सफल बनाने के लिए चुनाव कार्यालय पर रणनीति तैयार की गई।
भाजपा वरिष्ठ नेता इंजीनियर कवीश राणा ने अपने

समर्थकों के साथ नगीना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के लिए जनसंपर्क करने की योजना बनाई । भाजपा नेता इं० कविश राणा ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी की पत्नी शोभा रानी के साथ विधानसभा क्षेत्र के गोहावर मंडल में पुरैना, पुरैनी, चांगीपुर, मोर मकदुमपुर, लोदीपुर, सेला, केमरी, मालवा एवं सेह आदि गांवों में जनसंपर्क किया।