Spread the love

संवाददाता – रेनू शर्मा- परिपाटी न्यूज़

हरिद्वार परीपाटी न्यूज। संत रविदास की जयंती के उपलक्ष में रविदास मंदिर में बुक्कन पुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रेम सिंह चौहान एवं उमेश कुमार की पूरी टीम पूजा पाठ में सम्मिलित होकर विधायक के बारे में जानकारियां दी लोगों को बताया कि आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से विधायक पुष्प वर्षा करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में सब एक साथ खड़े होंगे ।अब दिल्ली दूर नहीं प्रेम सिंह चौहान एवं उनके साथी द्वारा लगाया गया। नारा जय हिंद जय भारत जय

रविदास जी जय उमेश कुमार प्रेम सिंह चौहान एवं उनकी पूरी टीम उमेश कुमार की टीम पहुंची दूसरे गांव ग्राम सिंदूर में और प्रेम सिंह चौहान जी ने कहा कि आज रविदास जी की जयंती के दिन हमें इस गांव में भी आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ रविदास जी मंदिर में सभी उपस्थित लोगों ने हरसोला से विधायक कानपुर उमेश शर्मा के नाम से नारे लगाए और फूलों की वर्षा भी की तभी गांव वालों के हरसोलश को देखकर प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी ग्राम वासियों के साथ हैं और आगे भी रहेंगे ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद