
रोके नहीं रुक रहा है धर्मांतरण का खेल, हिंदू बने गैर हिन्दू
संवाददाता :-मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर, बिजनौर परिपाटी न्यूज़। जहां एक ओर धर्म के रक्षक धर्म की पुरानी इमारतों मंदिरों के लिए लड़ाई कर रहे हैं वही दूसरी ओर कुछ हिंदू धर्म के लोग अपना धर्मांतरण करने में लगे है। खबर ग्राम बास्टा ब्लॉक जलीलपुर तहसील चांदपुर जिला बिजनौर से है । बास्टा में जब परिपाटी न्यूज़ टीम घूम रही थी

तब उन्हें पता चला कि कुछ लोग किसी परिसर में अन्दर बैठे हैं उन्होंने वहां जाकर देखा तो 2-4 आदमी और 25-30 औरते वहां मौजूद थी। चर्च का पादरी व एक अन्य व्यक्ति जो उन लोगो को कुछ इसाई के ज्ञान के विषय में समझा रहा था टीम ने वहां जाकर देखा और जिससे वह घबराकर बाहर आकर बात करने लगे और कहने लगे आप कौन हो तब परिपाटी न्यूज़ टीम ने अपना परिचय दिया और बाद में पादरी का परिचय लिया पादरी ने अपना नाम सोलेमन सिंह रिटायर्ड नायब सूबेदार बताया पास्टर में बोडिसट चर्च बास्टा बताया । वहां पर मौजूद लोग सब हिन्दू धर्म के लोग ही थे।