Spread the love

चिकित्सा विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह

संवाददाता :-मुनेश चंद शर्मा

चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ )आज हमनें ब्लाक जलीलपुर पर आने वाले क्षय रोगियों से जानकारी ली कि उनका इलाज कहा से चल रहा है तब उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलीलपुर से हमारा इलाज चल रहा है जब हमने पूछा कि किस डाक्टर के अंडर में इलाज चल रहा है तो फिर उन्होंने बताया कि अनुज कुमार शर्मा व राहुल चौधरी के अंडर में इलाज चल रहा है उन्होंने बताया राहुल चौधरी सुपर वाईजर है और अनुज कुमार शर्मा एलटी है हमनें पूछा फिर डाक्टर कौन है उन्होंने कहा कि और तो कोई डाक्टर वहां पर मौजूद नहीं है और ना ही हमें किसी डाक्टर ने कभी चैक किया हमारा इलाज तो ये दोनों लोगों से ही चल रहा है ब्लॉक जलीलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी डॉक्टर को यह पता नहीं है कि हमारे यहां कितने टीवी के पेशेंट हैं और कौन मर गया कौन जिंदा है किसकी तबियत कितनी खराब है यह किसी डॉक्टर को जानकारी नहीं है और नहीं सीएमओ को जानकारी है के ब्लॉक जलीलपुर पर क्या हो रहा है मरीजों को इस तरह से वहां पर देखा जा रहा है कि डॉक्टर का पता नहीं है सीएमओ कभी वहां जा कर के देखते नहीं है इतना गलत काम चल रहा है किसी के मरने जीने का किसी डॉक्टर को कोई पता नहीं कौन दवा खा रहा है कौन नहीं खा रहा तो बताइए यह कैसा चिकित्सा विभाग है जो इलाज के नाम पर मरीजों को धोखा दिया जा रहा है मरीज को यह पता ही नहीं है कि किस डॉक्टर के अंतर्गत उनका इलाज चल रहा है बताइए यह कैसा विभाग है जो बिना डॉक्टर के टीवी पेशेंट का इलाज चल रहा है जो मरता है जीता है इसका जिम्मेदार कौन होगा।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद