Spread the love

सवाददाता- सतवेंन्द्र सिंह गुजराल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

राजा का ताजपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज) ताजपुर में भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा का बस स्टैंड पहुंचने पर ढोल नगाड़ो वं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया वहां उन्होंने उस्मान होटल का उद्घाटन किया वही उसके बाद मोहल्ला पुराना कुआं पहुंचने पर आतिशबाजी फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया वहां नईम जरनल स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन किया वही ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद के निवास पर पहुंच कर उनके समर्थकों न उनका भव्य स्वागत किया इस मौके पर भाजपा के कद्दावर नेता विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा मैं सभी सहयोगीयो का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे एक बार फिर सेवा का मोका दिया भाजपा एक ऐसी

पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के लिए काम करती है जिसने प्रदेश के अंदर बगैर किसी भेदभाव के विकास किया है प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार ने लगातार गरीबों के लिए काम किया है आज प्रदेश के अंदर अगर कोई परेशान हैं तो वह गुन्डे और अपराधी प्रवरती के लोग है आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित है और हर महिलाएं अकेले बाहर जाती है इसीलिए प्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार दोबारा से पूर्ण बहुमत से बनी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने दोबारा से प्रदेश की कमान को संभाला है उनके नेतृत्व में आज

कानून व्यवस्था प्रदेश में ठीक है आपने एक बार फिर जिस विश्वास से भाजपा के हाथ में कमान सौंपी है और विश्वास किया है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अपने वादे पर खड़ा उतरेगा क्योंकि केंद्र व प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार है देश तरक्की कर रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है देश को सर्व शक्तिशाली बनाना है इस मौके पर अखिल भारतीय प्रधान संघ के उपाध्यक्ष समाज सेवी हाजी शमशाद फरीदी जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद इरफान मकरानी जसपाल दिवाकर डॉक्टर आफताब आलम हामिद मकरानी उस्मान होटल वाले फारूक अहमद हेमराज सिंह चौहान डॉक्टर राजपाल सिंह कमर सिद्दीकी शाहरुख अहमद सगीर अहमद जितेंद्र सिंह चौहान अनिल चंद्रा बलराम सिंह राजू सिंह गुलरेज अंसारी डॉक्टर अनीस अहमद अंसारी समाजसेवी मकसूद ठेकेदार नईम अहमद फहीम अहमद साजिद मालिक फारुख सिद्दीकी आदि मौजूद थे ।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद