
रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) ताजपुर के जाने-माने समाजसेवी नईम अहमद एडवोकेट ने रमजान के पवित्र महीने में 31 मार्च 2024 को रोजा इफ्तार का आयोजन किया ।जिसमें ताजपुर के जाने-माने समाजसेवी, पत्रकार बंधु व राजनेता आदि शामिल हुए । जिनमें जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद, वरिष्ठ

भाजपा नेता विवेक कुमार सरोहा, शुभम बलिया, निजाम फारूकी, कमलजीत सिंह नूर, भाजपा नेता सुमित शर्मा, अरुण कुमार अग्रवाल,आयुष दिवाकर, मुजाहिद फारुकी, डॉक्टर फईमुद्दीन ,कमल कुमार वर्मा, निजाम अहमद सलमानी, रियाज अहमद सिद्दीकी सहित सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम लोग शामिल हुए ।सभी लोगों ने नईम अहमद एडवोकेट के इस कार्य की सराहना की ।