रमज़ान के महीने में गरीब मुस्लिम परिवार में लोटी खुशी।
चांदपुर कोतवाल राजेश कुमार बैसला का परिवार ने किया धन्यवाद

रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)जनपद बिजनौर के चांदपुर पुलिस की प्रभावी खोजबीन से 4 माह से गायब हुए बच्चों को। चांदपुर कोतवाली प्रभारी तेज तर्रार राजेश कुमार बैसला ने बरामद कर लिया 4 माह लगातार प्रयास करने के बाद ग्राम रसूलपुर नंगला में गरीब मुस्लिम परिवार के तीन मासूम बच्चों के मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है । गांव रसूलपर नंगला में पुलिस की प्रशंसा हो रही हैं।

दरअसल मामला थाना चांदपुर के ग्राम रसूलपुर नगला का है। जहां के निवासी नासिर के तीन मासूम बच्चे 11 दिसंबर को गायब हो गए थे मासूम बच्चे अल्फेज 8 वर्ष अल्फिजा 4 वर्ष अल्फिया 2 वर्ष 8 वर्षीय अल्फेज ने बताया कि वह अपने गांव से चांदपुर रेलवे स्टेशन पैदल गया । उसके बाद ट्रेन में बैठकर चांदपुर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा चांदपुर पुलिस द्वारा जनपद के सभी थानों राज्यों के सभी जनपद और आसपास के सभी राज्यों में लापता के पोस्टर व सोशल मीडिया पोस्टर के द्वारा सूचना दी।

चांदपुर पुलिस की यह मेहनत रंग लाई । पुलिस को लापता बच्चों की जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस दिल्ली की ओर दौड़ पड़ी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पालना दिल्ली वेलफेयर सोसाइटी से बच्चों को चांदपुर पुलिस अपने साथ ले आई ,तीन बच्चों को पाकर नासिर और उसकी पत्नी शबाना खातून काफी खुश हुए। बच्चों को पाकर परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया। कोतवाल राजेश कुमार बैंसला ने बच्चों को सकुशल मिलने की खुशी में बच्चों को चॉकलेट बाटी। परिवार को समझाया कि अपने बच्चों का ध्यान रखें। बरामद करने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला , उप निरीक्षक भूषण कुमार ,कांस्टेबल नवनीत कौशिक , महिला कांस्टेबल ललिता ने बच्चों को बरामद किया।