
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) दिनांक 30/03/2024 को नूरपुर मंडल क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा प्रभारी राजेश सैनी ने विधानसभा के चारो मंडल अध्यक्षों के साथ चुनाव को लेकर रणनीति

बनाई। कार्यक्रम में हर बूथ बनेगा मजबूत को लेकर प्रचार प्रसार की योजना बनाईं गई। इस दौरान नूरपुर विधानसभा के संयोजक पुष्पेंद्र शेखावत, मंडल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, सुनील सैनी , राजीव त्यागी एवं सुरेश चौहान उपस्थित रहे।।