
रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
चांदपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)शकुंतला महाविद्यालय की रासेयो इकाई के अंतर्गत ग्राम- बरखेड़ा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनोज कुमार के संरक्षण में एक दिवसीय शिविर के चौथे दिन आज दिनांक 30 मार्च 2024 को सभी छात्र एवं छात्राओं ने ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया । छात्र एवं छात्राओं ने सड़को एवं गंदी जगह पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई का संदेश लोगो को दिया। घर- घर जाकर स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी दी और सभी से अनुरोध किया कि अपने घर और रसोई को साफ रखना चाहिए ताकि हमारे घरों में बीमारी का प्रवेश

न हो सके। सभी महिलाओं ने छात्र एवं छात्राओं को आश्वासन दिया कि हमे आप ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया हम अपने घरों को अवश्य ही साफ रखेंगे। जिन छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया उनमें सिधांशी , सुहानी , शालिनी, जाहनवी, प्रियांशु , ताहर आंचल, महक और नाजिया आदि रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एच. जी. पाठक ने सभी को छात्र – छात्राओ बधाई तथा आर्शिवाद दिया। शिविर में उपप्राचार्या डॉ. शिवानी शर्मा, हर्षी अग्रवाल, नैंसी त्यागी ,पारुल राव, गुंजन शर्मा,स्वाति शर्मा, अनुराधा अमित चौहान, अमित कुमार आदि का सहयोग रहा।