Spread the love

रिपोर्ट /जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़ )

राजा का ताजपुर, बिजनौर परिपाटी न्यूज़)आर के एस एम पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा आठ के छात्र तुषार यादव व कक्षा एक के छात्र अमार अजीम ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। तुषार यादव के विगत चार वर्षों से लगातार स्कूल टॉपर रहने पर उसे नगद धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शौरभ राजपूत द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में नर्सरी अ-में सर्वलीन कौर,मो अर्श,आरहन सिद्दीकी, इफरान, नर्सरी-बी में अरशद,

अनिरुद्ध,कार्तिक,.नमरा। एल के जी मे जगर्ति,अबु बक्र, माज,अलवीरा, हुमैद, वानिया परवीन, हिफ्फजा नूर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक वर्ग कक्षा एक में अमार अजीम,इलका सिद्दीकी, सान्या सिद्दीकी,कक्षा दो में गर्व गुप्ता, दंश चौहान, प्रिंसी सैनी, अबू बकर,रिजा नफीस, लकिता राजपूत, कक्षा तीन में अनुषा लईक,परी सिंह,अन्वी त्यागी,कक्षा चार में चित्रांश, आदर्श,गौरी, अंशिका गोस्वामी, रिदित, अनम, कक्षा पांच में शुभाकांक्षा, शाद अंसारी,सोनाली ने अपनी अपनी

कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग कक्षा 6 में हमज़ा,आक़िफ़ नसीम,यशवी ,कक्षा 7 में नैना चौहान, आरोही,अपूर्व,सुहानी त्यागी,इंसा नूर,सक्षम गुप्ता, कक्षा 8 में तुषार यादव,कृतिका, महिमा सैनी, ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में प्रबंधक बलराम सिंह, जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद,डॉ अरुण अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर कमलजीत सिंह नूर, दिनेश कुमार, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लईक अहमद ने मेधावी बच्चों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *